आई स्पॉट चैकप मशीन द्वारा 500 छात्रों की आंख की जांच की






Share

आई स्पॉट चैकप मशीन द्वारा 500 छात्रों की आंख की जांच की

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ द्वारा शनिवार को देश के भविष्य छोटे बच्चों की आँखों का चेकअप किया गया। बचपन से ही देखा जाता है कि आँख से संबंधित बीमारियां बच्चों को हो जाती है और देर से पता चलने के कारण बाद में दिक्कतें आती हैं। ऐसे में लायंस क्लब हापुड़ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में एक आई विजन कैंप लगाया गया जिसमें गाज़ियाबाद से आई, आई स्पॉट चैकप मशीन से चेकअप किया गया।
इस दौरान पांच सौ बच्चों का चैकप हुआ जिसके अंतर्गत दस बच्चों में कमी पायी गई और उनकी आँखों में जो दिक्कत थी उसके बारे में चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।
इस मशीन से दूर की नजर कमजोर, पास की नजर कमजोर, धुंधलापन आदि समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है।
ऐसे में लायन डॉक्टर दुष्यंत बंसल द्वारा यह घोषणा की गई कि वह हर रविवार को पांच बच्चों का निःशुल्क इलाज करेंगे। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन सिंघल (एस.एम.) ने बताया कि हमारा उद्देश्य पूरे वर्ष इस तरह के कैंप लगाकर हापुड़ के जो बच्चे हमारा भविष्य है उनको आँख से संबंधित बिमारियों से अधिक से अधिक अवगत करने का है। इस संबंध में हम हर दूसरे महीने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करते रहेंगे।
कैंप चेयरमैन लायन संजीव गोयल ने कहा कि अगला कैम्प हमारा 30 जुलाई को कैंसर से सम्बन्धित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा जो आर्य समाज मंदिर , मेन गढ़ रोड , हापुड़ में लगाया जाएगा। सेक्रेटरी लायन सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा लगातार रूप से सेवा कार्य किए जा रहे हैं और पूरे वर्ष इसी गति से किये जाते रहेंगे।
कोषाध्यक्ष लायन प्रणव आर्य द्वारा कैंप का सफल संचालन हुआ। कैंप में मुख्य तौर पर लायन डॉक्टर दुष्यंत बंसल , लायन रविंद्र गर्ग, लायन प्रमोद गर्ग, लायन अतुल गुप्ता, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन अनिल कुमार गुप्ता (टीटू ), लायन सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता, कैंप चेयरमैन लायन संजीव गोयल, लायन आदित्य गोयल, लायन अनुज जैन, लायन ध्रुव, डिस्ट्रिक्ट जॉइंट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विशाल मल्होत्रा आदि सीनियर मेंबर मौजूद रहे।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

किसान समस्याओं को लेकर बैठक

Share

Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ हापुड़ की शुक्रवार को सम्पन्न हुई एक सभा में जनपद के किसानों की समस्याओं के हल न होने पर चिंता व्यक्त की गई। सभा में किसानों ने 24 फरवरी को जिलाधिकारी को जनपद के किसानों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया। यह जानकारी संघ के सचिव शिवराज त्यागी ने दी। Related posts:चौधरी साहब को याद कियामोरफीस फाउंडेशन ने आँचल न्यास को बस भेंट की19 को चार घंटे बाधित रहेगी 22 गांव की बिजलीOriginally posted 2020-02-21 12:12:39.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!