स्कूली बच्चों की आंखों का हुआ चैकअप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ सिटी की अगुवाई में शनिवार को रघुवीर गंज के के दयानंद प्राइमरी स्कूल में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डाक्टर राजेश्वर सिंह ने स्कूली बच्चों के नेत्रों का चैकअप किया और दवाइयां डाली गई।
नेत्र चिकित्सक ने बच्चों से कहा कि वे नेत्र सुरक्षा के लिए तेज गर्मी, धूप, धूल आदि से बचें और मोबाइल का इस्तेमाल न करें। सभी बच्चे पढ़ने में मन लगाएं. बाजार में बिकने वाली चाऊमीन, मोमोज, बर्गर, आदि न खाएं।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष परमानंद सिंघल, सचिव सचिन सिंघल, अनुज सिंघल, संदीप अग्रवाल, निखिल व रवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे।