हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ शरारती तत्व अफवाहों को फैलाकर लोगों में दहशत भरने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार की सुबह से ही हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सेना की गाड़ियों को देखकर पूरे शहर में कर्फ्यू की अफवाह फैल गई और लोगों में भ्रम पैदा होने लगा। इन ट्रकों के साथ सेना के अफसर व पुलिस की गाडियों को देखकर इन अफवाहों को और बल मिल गया।
स्पष्ट कर दें कि सीमापर अशांत माहौल के चलते सेना की इन गाड़ियों में आए जवानों को हापुड़ रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के ज़रिए रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक एमआर मीणा के मुताबिक हापुड़ रेलवे स्टेशन से 75 सैनिक स्पेशल ट्रेन में सवार हुए जिसके बाद ट्रेन रवाना की गई। स्पेशल ट्रेन के ज़रिए राशन भी पहुंचाया गया। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन ट्रकों को देखकर कर्फ्यू की अफवाह फैल गई। सभी को लगा कि शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए आर्मी को बुलाया गया है।