हापुड़ में फैक्ट्रियां उगल रही हैं जहर
हापुड़ ,सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): थाना हापुड देहात के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्थित ततारपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में अनेक फैक्ट्रियां जहरीला धुआं उगल रही हैं जिससे प्रदूषण को बढावा मिल रहा है और लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है।तस्वीर खुद बयां कर रही है हालातों पर।यह स्थिति रोजाना बनी रहती है।नागरिकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग को इस ओर ध्यान देकर लोगों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जाए और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।जहर उगलने वाली फैक्ट्रियां मानकों के विपरीत जहरीला धुआं उगल कर वायु प्रदूषण फैला कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065