हापुड़ में बेचे जा रहे नकली सौंदर्य करण प्रोडक्ट्स, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डुप्लीकेट माल बेचने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दुकानदार अपनी जेब गर्म करने के लिए कंपनी और ग्राहक दोनों को चूना लगा रहे हैं। हाल ही में बुलंदशहर रोड पर गाबा ऑटोमोबाइल्स, भारत ऑटोमोबाइल्स तथा संगम सर्विस सेंटर से डुप्लीकेट ऑटोमोबाइल के पार्ट्स बरामद हुए थे। अब हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड तथा मोती कॉलोनी में सौंदर्यकरण उत्पाद से जुड़े डुप्लीकेट माल बेचने का धंधा चल रहा था जिसका कंपनी ने पर्दाफाश किया है।
आपको बता दें कि हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि लवकुश चंद्र गुप्ता को सूचना मिली कि हापुड़ में धड़ल्ले से कंपनी के नाम के डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स ग्राहकों को बेचे जा रहे हैं जिसके बाद हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर बालाजी कॉर्नर तथा सुख सुविधा स्टोर मोती मस्जिद मेरठ गेट पर छापामार कार्रवाई की। कंपनी के नकली उत्पाद बरामद हुए। इसके बाद टीम ने थाने में तहरीर देकर मोहित कुमार पुत्र मुकेश कुमार बंसल निवासी इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ तथा राजीव पुत्र किशन चंद निवासी त्रिवेणीगंज हापुड़ के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878