वृद्धाश्रम में मनाया परिवार जागृति सम्मेलन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वेद प्रचार मण्डल द्वारा वृद्ध आश्रम दोयमी में परिवार जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया आचार्य विजय पाल जी द्वारा यज्ञ सम्पन्न हुआ कु परिधि ने मंत्र पाठ किया आचार्य जी ने कहा अगर अपने जीवन को सार्थक करना है तो गायत्री मंत्र का जाप करते रहना चाहिए परमात्मा के मुख्य नाम ओम को ह्रदय में स्थापित करें संयोजक डा राधा रमन आर्य ने कहा यह शरीर बहुत से शुभ कर्मों के फलस्वरूप प्राप्त होता है खान पान मे सावधानी रखने से बहुत से रोगों से दूर रहा जा सकता है उन्होंने कहा कि वेद प्रचार मण्डल द्वारा प्रति रविवार को भिन्न भिन्न स्थान पर यज्ञों का आयोजन किया जाता है बाल गोपाल मित्र मण्डल के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्य क्रम प्रस्तुत किया गया वृद्ध आश्रम के वासियों द्वारा समस्त संसार के कल्याण की कामना करते हुए यज्ञ में आहूति प्रदान की गई अनिल कसेरे द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया यज्ञ के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया श्री जितेन्द्र त्यागी, मदन लाल बूरा वाले, ब्रजेश सर्राफ, योगेन्द्र कुमार, चंचल त्यागी, सोनू आर्य, आदि उपस्थित रहे
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950