हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में 17 सितंबर की शाम को असौड़ा निवासी मोंटी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है की ट्रेन की चपेट में आने से मोंटी की मौत हो गई जबकि परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि मोंटी की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया। उनका कहना है कि चौकी में कोई सुनने को तैयार नहीं है जिसके बाद वह बुधवार को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मुकदमा दर्ज करा कर जांच की मांग की। परिजनों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुकदमा दर्ज होगा।
ज्ञात हो कि 17 सितंबर की शाम को साइलो चौकी द्वितीय क्षेत्र के अंतर्गत मोंटी का शव मिला था। बुधवार को भारतीय किसान संगठन एकता के बैनर तले किसान नेता बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे और परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। इस दौरान अशोक यादव, शाहनवाज, सलीम, सतेंद्र आदि उपस्थित रहे।