किसान नेता की पत्नी की बाइक से गिरने पर मौत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था के हापुड़ तहसील के अध्यक्ष सतबीर प्रधान अपनी पत्नी मिथलेश के साथ बाईक पर मेरठ की ओर जा रहे थे कि अचानक मिथलेश देवी बाईक से नीचे गिर गई और सड़क किनारे पड़े पत्थर पर सिर जाकर लगा,जिससे वह बेहोश हो गई।परिवार जनों ने घायल को मेरठ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां चार घंटे उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्यागी,वरिष्ठ जिला संयोजक हरिराज सिंह, जिला सचिव मुकेश प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी, जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला प्रवक्ता डाक्टर सरगम अग्रवाल,प्रशासनिक सदस्य श्यामकिशोर त्यागी, अमर त्यागी, कमल मास्टर व सैकड़ों लोगों ने गांव वझीलपुर पहुंच कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065