किसान की गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जोत डाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव सिलारपुर में एक किसान की गन्ने की खड़ी फसल को ट्रैक्टर स जोत कर खुर्द-बुर्द करने पर बुधवार को हापुड़ में किसान भड़क उठे और जिलाधिकारी से जांच करा कर कार्रवाई की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण, राजेंद्र सिंह, जगदीश प्रकाश, शोभा सिंह, आदि ने बताया कि गांव सिलारपुर में जगदीश प्रकाश को सूचना दिए बगैर चकबंदी के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चला कर गन्ने की फसल खुर्द-बुर्द कर दिया। किसानों ने बुधवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से भेंट कर मामले से अवगत कराया और जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536