हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के गांव फरीदपुर सिंभावली के जंगल में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिए बिना पांच बीघे गन्ने की फसल बर्बाद करने के मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अधिकारियों ने आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें मेरठ मंडल प्रभारी तरुण चौधरी ने कहा धरने को मजबूती से तब तक चलाया जाएगा जब तक की किसान को उसकी फसल और जमीन का मुआवजा ना दिला दिया जाए और किसानों का शोषण सरकार और अधिकारियों द्वारा नहीं करने दिया जायेगा। पीड़ित किसान जिला अध्यक्ष वीरेश चौधरी ने कहा कि यदि सरकार ने तानशाही कर जमीन पर बिना मुआवजा दिए कब्जा किया तो वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देंगे।
आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया की धरने को मजबूती से चलाया जाएगा और किसानों के शोषण को संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और संबंधित अधिकारी को सूचित किया जाएगा की धरना स्थल पर ही इस बारे में बात होगी इस मौके पर चौधरी वीरपाल सिंह, एडवोकेट मुकुल त्यागी,वीरेश चौधरी,नरेंद्र सिंह, निरंजन शास्त्री, ज्ञानी बलविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल, रोहित, संदीप, मोनू, तशवीर सिंह, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी,तरूण, विनीत त्यागी,चौधरी, जयप्रकाश त्यागी,तिलकराम त्यागी व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878