हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम ककोडी के जंगल में किसान की फसल को नष्ट करने का मामला सामने आया है। दबंग ने कब्जे की नियत से किसान की फसल को जहरीला पदार्थ छिड़ककर तबाह कर दिया।
हापुड़ के ग्राम बछलोता के किसान इंदरपाल, अमित, सुधीर की लगभग दो बीघा जमीन ककोडी में आती हैं। उसमें किसान ने जवार की फसल बोई थी जिसमे फसल लहरा रही थी। किसान खुश था कि मेरे पशुओ को अब सही चारा मिलेगा।
फिर अचानक 14 तारीख को किसान अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया। तभी किसान ने देखा उसकी फसल पर एक दबंग व्यक्ति मशीन के दुवारा दवाई का छिड़काव कर रहा था। किसान ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने किसान को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की जिसकी शिकायत किसान ने बाबूगढ़ थाने में दी।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132