गन्ना भुगतान न मिलने से किसान भड़के
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं को पकड़ने तथा नलकूप घोटाले आदि मांगों के हल को लेकर शनिवार को बड़ी तादाद में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल बजा दिया और धरनास्थल पर किसानों ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्दी निवारण नहीं किया गया तो आंदोलन को धार प्रदान की जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा का अगुवाई में शनिवार को जनपद हापुड़ के गांवों से बड़ी तादाद में किसान ट्रैक्टरों से सरकार विरोधी नारे लगात हुए हापुड़ के जिला कलैक्ट्रेट पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और सूबे की सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।
धरना स्थल पर किसान श्याम सिंह, मनी प्रधान, मनोहर लाल, रेनू ठाकुर, सरिता, कुलदीप सिंह आदि ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को आश्वासन देकर उनकी मांगों को टाल रही है। किसानों की प्रमुख मांग है कि जनपद हापुड़ के सिम्भावली व बृजनाथपुर शुगर मिल की और किसानों का 550 करोड़ रुपए बकाया है, इस बकाया का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए और आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।