धान का दाम कम होने पर किसान भड़के






Share

धान का दाम कम होने पर किसान भड़के

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में बुधवार को धान के दाम 100-150 रुपए प्रति क्विंटल कम रह जाने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साए किसानों ने मंडी समिति के दफ्तर पर प्रदर्शन व घेराव कर गुस्से का इजहार किया। किसानों का कहना था कि दो दिन पहले धान 3600 रुपए प्रति क्विंटल बिका था जबकि बुधवार को 3400 रुपए प्रति क्विटल खुला। किसानों का आरोप था कि हापुड़ मंडी में बिचौलिए बाजार का रुख न देख कर मनमाने दामों पर किसान का धान खरीद रहे है।

व्यापारियों के अनुसार आस-पास की मंडियों के मुकाबले हापुड़ मंडी में किसान को धान का बाजिव दाम मिल रहा है जिस वजह से हापुड़ जनपद हापुड़ के साथ-साथ मेरठ, बुलंदशहर व अमरोहा का किसान भी धान बिक्री हेतु हापुड़ मंडी में लेकर आ रहा है। हापुड़ मंडी में बुधवार को करीब 15 हजार बोरी धान आया और धान का 3450-3500 रुपए खुला। किसानों ने धान के भावों को लेकर बिचौलियों पर किसानों का शोषण का आरोप लगाया और कहा कि मंडी समिति अफसरों व बिचौलियों की सांठगांठ के कारण किसानों को धान का बाजिव दाम नहीं मिल रहा है।

बता दें कि गत सप्ताह भी किसानों ने कथित शोषण के विरुद्ध मंडी परिसर में मंडी समिति के सचिव के समक्ष अपना विरोध व्यक्त किया था, परंतु किसानों की समस्या का हल न होने से किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।

Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां मेरठ रोड पर स्थित भारतीय अनाज संचयन प्रबंधन  एवं अनुसंधान संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नारे के साथ पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस दौरान व्यायाम व कूड़ा आदि संग्रहित किया गया। संस्थान के परिसर, छात्रावास, कालोनी, प्रयोगशालाओं आदि में संस्थान के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई आदि का कार्य किया गया। संस्था के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता के लिए अन्य को प्रेरित करने का निर्णय लिया। भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अंतर्गत मालवीय प्राथमिक विद्यालय हापुड़ के छात्रों को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। संस्थान की निदेशक नीलम कालरा ने छात्र-छात्राओं को सफाई का उद्देश्य बताया और कहा कि स्वच्छता से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोग दूर भागते हंै। संस्थान के परिसर व कर्मचारी कालोनी से प्लास्टिक आदि एकत्र करके रीसाईकिलिंग देकर जैविक कूड़े को कम्पोस्ट गड्डे में डालकर उसे उपयोगी बनाया गया। इस अभियान में संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।  Related posts:सिपाही भर्ती में उम्र को लेकर खफा सामान्य वर्ग के युवाओं ने मेरठ कमिश्नरी पर धरना दियाकांग्रेस के नए अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में हापुड़ से पहुंचे कांग्रेसीकविता के माध्यम से दिया गौरैया संरक्षण का संदेशOriginally posted 2020-03-11 12:08:36.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!