आवारा पशुओं से खफा किसानों ने ब्लाक दफ्तर कर ताला ठोका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को हापुड़ ब्लाक के दफ्तर पर ताला ठोक दिया और किसानों ने धरना देकर जमकर नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो जनपद का किसान चारों ब्लाकों पर तालाबंदी करेगा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, तेजवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सुंदर सिंह गुर्जर, अरविंद चौधरी, पूरन सिंह आदि सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से हापुड़ ब्लाक दफ्तर पहुंचे। किसानों ने बताया कि आवार पशु उनकी फसल को बर्बाद कर रहे है। और सरकार व अफसर मूक दर्शक बने है। किसान चाहते है कि आवारा पशुओं को पकड़ कर निराश्रित ठिकानों पर रखा जाए। किसानों ने मांग के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया और दफ्तरों पर ताले ठोक दिए।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586