किसानों ने मांगा गन्ने का भुगतान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों की बृजनाथपुर शुगर मिल के एजीएम ब्रहम सिंह राठौड़ के साथ एक बैठक हुई। बैठक में किसानो ने किसानों की समस्याओं को रखा और पूरा करने की मांग की।किसानो की प्रमुख मांग है कि किसानों का गन्ना भुगतान पहले कराया जाए बाद में बैंकों का भुगतान किया जाए।किसानों को मिलों द्वारा दवाई वितरित की गई गन्ना आयुक्त द्वारा आदेशनुसार 20% अनुदान दिया जाना चाहिए।यह अनुदान पहले वर्ष दिया गया था , किसानों का गन्ना भुगतान न होने के कारण मिलो द्वारा चीनी दी जाती है उसे पर भी अनुदान मिलना चाहिए।किसानों की पंचायत में यह निर्णय लिया, मिलों पर जो कर्जा है अगर पहले बैंकों को कर्ज दिया गया तो क्षेत्र के किसान आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।बृजनाथपुर का 55% गन्ना भुगतान हुआ है और सिंभावली का 51% हुआ है, बकाया जल्द से जल्द किया जाये। साथ में वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र गुर्जर, कटार सिंह गुर्जर, रवि भाटी, अनिल त्यागी, दुष्यंत त्यागी, अमरपाल चौधरी ,कपिल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700