किसानों ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर मांगी सर्विस रोड
हापुड ,सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ़ एच 9 तक सर्विस रोड की माँग बहुत पहले से करते आ रहे हैं।शुक्रवार को एडीएम ,एसडीएम गढ ,यूपीडा ,एलएनटी व आईआरबी के अधिकारियों से एक साथ मीटिंग की। ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि दोनों तरफ़ सर्विस रोड बनने से क्षेत्र का भी विकास होगा और किसानों की ज़मीन जो रोड के दोनों तरफ़ है उन्हें अपने खेतों पर जाने की समस्या है उससे भी निजात मिलेगी। ज़िलाधिकारी ने भी पहले किसानो को आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा की अगर दोनों तरफ़ सर्विस नहीं बनती हैं तो हम कार्य को रुकवा देंगे और अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जायेंगे जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।अधिकारियों ने बताया की सर्विस रोड का प्रपोज़ल उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका जो मंज़ूर भी हो गया है। जितेंद्र नगर तहसील अध्यक्ष गढ़ राजेंद्र गुर्जर,रविंद्र नगर जिला उपाध्यक्ष अनिल हूण जिला सचिव पवन हूण जिलाध्यक्ष हापुर आदि उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457