हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर सोमवार को एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट किया। किसानों ने भी इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेकर सभी से ब्लड डोनेट करने की अपील की और कहा कि रक्तदान ही महादान है। ऐसे में सभी को बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट करना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने भी इस दौरान किसान साथियों के साथ ब्लड डोनेट किया।