हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान कल्याण मिशन के तहत बुधवार को नवीन मंडी परिसर में मेला,प्रदर्शनी व कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक विजयपाल ने फीता काट कर किया। इस मेले में 30 महिला कृषक तथा 311 किसानों ने प्रतिभाग किया। मेला प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा 28 स्टाल लगाए गए और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
उपकृषि निदेशक डा.बी वी द्विवेदी तथा कृषि वैज्ञानिक डा.हंसराज सिंह ने किसानों को औषधीय फसलों व औद्योगिक फसलों के उत्पादन से आय वृद्धि करने के तरीकों की जानकारी दी। मेला स्थल पर किसानों को प्रमाण पत्र,किसान केडिट कार्ड आदि वितरित किए गए। समारोह में जनपद के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
