51 दिन से धरने पर किसान, सुनने वाला कोई नहीं






Share

51 दिन से धरने पर किसान, सुनने वाला कोई नहीं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गत 51 दिनों से किसान धरने पर बैठे है परन्तु उनकी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है जिसकारण किसानों में गुस्सा पनपता ही जा रहा है।जनपद हापुड़ के सिंभावली गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 51 वे दिन भी जारी रहा। सरदार अमरीक सिंह ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को गंभीर रूप से नहीं ले रहा है किसानों को आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अभी तक किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई है इसी में हर जिले से हर राज्य से किसान संगठन अपना समर्थन दिन प्रतिदिन देते आ रहे हैं।बुधवार को हरियाणा राज्य के फरीदाबाद दयालपुर से बबलू हुड्डा व मास्टर रामजीत सिंह अपनी टीम के साथ सिंभावली किसानों के धरने में समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा आप जब भी हमें आदेश देंगे हम अपने क्षेत्र से किसानों को यहां लाने का काम करेंगे लेकिन किसानों की हार नहीं होने देंगे हम यहां के प्रशासन से अपील करते हैं किसान को कठोर कदम उठाने पर मजबूर न करें। किसानों की जल्द से जल्द सुनवाई करें ।किसान मजबूरी में यह कदम उठाता है किसान देश का अन्नदाता है किसान मेहनत मजदूरी करके हर मनुष्य की भूख मिटाता है आपको किसानों के ऊपर अत्याचार नहीं होने देना चाहिए इसी में धरने पर आज सरदार बलविंदर सिंह सरदार अमरीक सिंह जिला अध्यक्ष वीरेश चौधरी नरेंद्र सिंह प्रदीप सिंह मास्टर अशोक ढींगरा सोमवीर सिंह ओमपाल सिंह सुदेश पाल सिंह जयवीर सिंह मेरठ से बिजेंद्र सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

Share

Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:VIDEO: भरभराकर नीचे आ गिरा लेंटरजानिए शुक्रवार को कहां-कहां होगा ऑन द स्पॉट कोरोना वैक्सीनेशनVIDEO: सरकार की योजनाओं के बारे में किया छात्राओं को जागरूकOriginally posted 2020-03-22 12:26:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!