हापुड़ में किसान संगठन ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में हापुड़ में शुक्रवार को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो कि हापुड़ के ततारपुर चौराहे से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। किसानों ने संदेश दिया कि 13 महीने तक दिल्ली के बॉर्डर पर किसान डेट रहे। इस दौरान उन्होंने एक मांग पत्र भी दिया। उनका कहना है कि मांग पत्र पर ध्यान दिया जाए और उसे अमली जामा पहनाया जाए। अन्यथा किसान दिल्ली के बॉर्डर तोड़ने के लिए तैयार हैं।
किसान सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर हापुड़ के ततारपुर चौराहा पर पहुंचे। हापुड़ देहात, हापुड़ कोतवाली व बाबूगढ़ समेत विभिन्न थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रही। ततारपुर चौराहे से शुरू हुई यह ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा हापुड़ के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान किसान नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और वह अपनी मांगों को बल देने के लिए आगे बढ़े। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर यह ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं संगठन के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि किसान 13 महीने तक दिल्ली बॉर्डर पर डटे रहे। इस दौरान उन्होंने एक मांग पत्र भी दिया जिसे सरकार अमली जामा पहनाए। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसान दिल्ली के बॉर्डर तोड़ने के लिए तैयार हैं।
किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी दिया। इस दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा जिसने ड्रोन आदि से निगरानी की। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर हापुड़ के विभिन्न मार्गों से निकले। इस दौरान आसपास के जनपद के किसान भी एकत्र हुए।
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586