हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना स्थित सीएचसी पर भारतीय किसान मजदूर संगठन ने सोमवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि इन दिनों आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन अस्पताल द्वारा मरीजों को आई ड्रॉप उपलब्ध नहीं कराई जा रही जिसके चलते वह धरने पर बैठे हुए हैं।
किसानों का कहना है कि आए दिन ग्रामीणों को परेशानी होती है और दवाइयों के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। सोमवार को किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसान नेताओं और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ उस समय मोर्चा खोल दिया। जब आई फ्लू से पीड़ित मरीजों को आई ड्रॉप नहीं मिली। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं और मरीजों को आई ड्रॉप नहीं दे रहे।