गांव हृदयपुर में किसानों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव हृदयपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि रेलवे के अंडरपास में बारिश के दौरान पानी भर जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में किसानों की समस्या का समाधान किया जाए वरना वह जबरदस्त आंदोलन करेंगे। इस दौरान रेलवे व अन्य विभागों के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन कोई हल न निकलने पर किसानों ने अपना धरना जारी रखा। रात करीब 8:00 बजे तक किसान धरने पर डटे रहे।
किसानों का कहना है कि बारिश के दौरान रेलवे अंडरपास में पानी भर जाता है जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि जाम की समस्या लंबे समय से चली आ रही है जिसका समाधान किया जाए। किसानों ने गांव में धरना देकर प्रदर्शन शुरू किया जिसमें जितेंद्र सिंह, मुकेश कुमार त्यागी, रविंद्र सिंह, बलराम, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।