समस्याओं को लेकर किसान कलैक्ट्रेट पर गरजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (चदूनी) ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर सोमवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों ने एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया, जिसमें किसानों की समस्याओं के हल की मांग की गई है।
संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक तेवतिया की अगुवाई में सैकड़ो किसान नारेबाजी करते हुए सोमवार को हापुड़ के कलैक्ट्रेट पहुंचे औऱ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि उनकी खास मांगे है कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को 30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। एमएसपी पर फसल खरीद के लिए कानून बनाया जाए। किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान ब्याज सहित किया जाएं। आवार पशुओं से फसल को बचाया जाए। प्रदेश की जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाए। प्रदर्शनकारी किसानों ने 12 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया। इस अवसर पर अभिषेक तेवतिया जिला अध्यक्ष हापुड़ ,मोहित चौधरी जिला उपाध्यक्ष हापुड़ नगर अध्यक्ष गढ़ मुक्तेश्वर अंकित चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़ वीरेंद्र सिंह, सुनील चौधरी, दीपक सिरोही, प्रवीण तेवतिया ,डॉ मनोज, पुष्कर चौधरी, आदित्य सिरोही, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, आशीष तेवतिया, नंदन सिंह उपस्थित थे
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054