हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के ग्राम पूठा हुसैनपुर के रहने वाले अंकित ने पूरे जनपद का नाम देश में रोशन किया है। वह बतौर सिपाही सन 2008 में 41 एड रेजीमेंट में भर्ती हुआ और करीब 15 वर्ष बाद सेना में लेफ्टिनेंट बना तो हर कोई भौचक्का रह गया। मगर इसके पीछे अंकित की कड़ी मेहनत थी जिसने दिन-रात मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल किया। अंकित के पिता महक सिंह किसान है। जबकि उनकी माता सरोज देवी गृहणी है। अंकित के अलावा उनके चार भाई है जिसमें रूपेंद्र तेवतिया, भूपेंद्र,धर्मेंद्र व रोहित इन चारों भाइयों में भूपेंद्र किसानी करते है जब कि तीनों भाई फौज में रहकर देश की सेवा कर रहे है। अंकित के अलावा परिवार में उनकी पत्नी अंशु और उनके दो बच्चे है पुत्र का नाम विवान है जो 4 वर्ष का है जबकि उनकी पुत्री का नाम वामिका है जो एक वर्ष की है अंकित की शादी को करीब 10 वर्ष बीत चुके हैं उनके ऊपर एक तो परिवार दूसरा देश की सेवा करना दोनों जिम्मेदारी को अंकित ने बखूबी निभाते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी। अंकित के ऊपर पढ़ाई का जनून इस कदर सवार था कि 24 घंटो में 20 घंटे अंकित पढ़ाई को देता था। अंकित फौज में एक बड़ा अफसर बनना चाहता था जिसने यह मुकाम हासिल किया है। अंकित तेवतिया ने अपने साथ-साथ ग्राम पूठा हुसैनपुर व जनपद हापुड़ का नाम बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में भर्ती होकर रोशन कर दिया। अंकित की 10 दिसंबर को पासिंग आउट देहरादून में है जिसमें उनका परिवार शामिल होगा।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more