हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में सोमवार को किसान नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन अधिकारी को सौंपा।
गांव सलारपुर में चकबंदी को लेकर बरती जा रही अनियमितता को लेकर किसान नेताओं ने मामले में अधिकारियों से गंभीरता बरतने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं गांव अच्छेजा में बढ़ते आवारा पशु, बंदरों के आतंक से किसान बेहद परेशान है। विभाग से इस ओर भी ध्यान देने की अपील की। इस दौरान शिव कुमार राणा, खलील, रहीस, मंगू त्यागी, नवीन त्यागी, संदीप, रजनीश, उमेश, लुकमान ईश्वर, सुरेश विजयपाल आदि धरने में शामिल हुए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457