किसानों ने किया गढ़ तहसील का घेराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में स्थित कैम्प कार्यालय पर भाकियू (टिकैत) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक पीके वर्मा और संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने किया। पंचायत के दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसी भी तरह का ज्ञापन नहीं दिया जाएगा। बल्कि पूर्व में दिए गए ज्ञापनों का निस्तारण कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने 17 सितंबर को लखनऊ चलने की सभी किसानों से अपील भी की। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने इस दौरान आवारा पशुओं से निजात दिलाने, किसानों के शुगर मिल पर बकाए के भुगतान की मांग की। राशन डीलर द्वारा ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की फर्जी मोहर लगाकर गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड काटने का आरोप भी लगाया। अपनी मांगों को लेकर किसान गढ़ तहसील में अनिश्चितकालीन धरने पर सोमवार को बैठ गए।