हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित सिंभावली शुगर मिल के गेट का शुक्रवार को किसानों ने घेराव किया। गन्ने के बकाए का भुगतान की मांग को लेकर गुस्साए किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर सिंभावली शुगर मिल पहुंचे और गन्ने के बकाए का ब्याज समेत भुगतान की मांग करने लगे।
सिंभावली शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है। किसानों का कहना है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बच्चों के स्कूल की फीस देने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है। किसान इस दौरान बेहद परेशान है। ऐसे में बकाए के भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने सिंभावली शुगर मिल का रुख किया और ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने शुगर मिल के गेट का घेराव किया।