जर्जर बिजली तारों से परेशान किसानों ने बिजली घर घेरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को रमपुरा बिजली घर पर धरना देकर प्रदर्शन किया और विद्युत कर्मियों को जी भर कर कोसा। प्रदर्शनकारी किसान जर्जर विद्युत तारों को बदलने की मांग कर रहे थे।
बिजली की समस्या के हल की मांग को लेकर दस गांवों के किसान रमपुरा बिजली घऱ पहुंचे। किसानों ने बताया कि बिजली सप्लाई न होने से खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है और आए दिन तार टूटने से किसान परेशान है। ग्रामीण इलाकों को मुश्किल से दस घंटे बिजली दी जा रही है। किसानों की मांग है कि विद्युत आपूर्ति 24 घंटे की जाए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700