गढ़मुक्तेश्वर टोल व गन्ना भुगतान न होने से किसान खफा






Share

गढ़मुक्तेश्वर टोल व गन्ना भुगतान न होने से किसान खफा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय सलाहकार चौ० सखावत अली ने एक सभा का आयोजन किया। जिसमे गढ़ से फरीद अली को गढ़मुक्तेश्वर का ब्लॉक अध्यक्ष व मुस्ताक अली को गढ़ का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया तथा अनेक लोगों को सदस्यता दिलाई गई। इसी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी व जिला अध्यक्ष हापुड़ ने कहा नवनियुक्त पधाधिकारी व सदस्य संगठन को मजबूत करेंगे। साथ ही टोल की समस्या को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि टोल उनसे दो कदम की दूरी पर भी नहीं है और उनसे अवैध टोल वसूला जाता है अगर वहां का ग्रामीण टोल देने से मना करता है तो उनसे टोल कर्मचारी अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं जिसके कारण उनसे जबरन टोल वसूला जाता है नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा गढ़ तहसील में अधिकारियों द्वारा खसरे की नकल व वारिसान नाम दर्ज करने व मूल निवास, जाती प्रमाण पर बनवाने व जारी करने के लिए अवैध राशि मांगी जाती है अगर किसान इसका विरोध करता है तो उसके साथ बदसलूकी की जाती है और उसका काम नहीं किया जाता है। साथ ही ब्लॉक में किसानों को जनकल्याण की योजनाओं के बारे में न तो सही ढंग से जानकारी दी जाती है न उनको योजनाओं का लाभ दिया जाता है साथ ही गढ़ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के गुर्गों द्वारा गरीब किसान मजदूर से प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के नाम पर अवैध वसूली व ठगी का मामला सामने आया है जिसको लेकर यूनियन गढ़ ब्लॉक का घेराव करेगी। इसी के साथ राष्ट्रीय सलाहकार सखावत अली ने कहा कि गन्ना मिल किसानों का अधिक बकाया जिसको ले के क्षेत्रीय विधायक व सांसद द्वारा आज तक किसानों के दर्द को महसूस नहीं कर पाए। वोट लेने के लिए तो अनेक वादे करते है लेकिन गन्ने का भुगतान समय से करने के लिए कोई आगे नहीं आता। गन्ना मिल का नया सत्र शुरू होने से पहले पुराना भुगतान कर दे नहीं तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति गन्ना मिल का घेराव कर आंदोलन करेगा । इस मौके पर किसान सेवक रागिब चौधरी,जिला सचिव शादाब चौधरी, नदीम खा तहसील उपाध्यक्ष, हेमकुमार त्यागी तहसील सचिव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोना सिंह, दिनेश कश्यप, फरमान खा, रामबीर सिंह, अनमोल त्यागी, इरफान चौधरी हक्कुल चौधरी ,निज़ाम ठेकेदार, सफ़ाअत चौधरी, किसान नेता नाजिम पटवारी ,मुफीद चौधरी ,अमित त्यागी मुकेश कुमार,शाहिद चौधरी, शहजाद सलमानी ,शाकिर, जलालुद्दीन अल्लाहबक्शपुर ,मेहरबान चौधरी, अजीम चौधरी आदि मौजूद रहे।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093

अशोक जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

Share

Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts:वोटर को जगाने के लिए वोटर चेतना अभियानगंभीर धाराएं बढ़ाने के नाम पर की ठगीपंजाबी समाज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएगा Originally posted 2020-03-22 11:20:49.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!