26 मई को किसान कलैक्ट्रेट घेरेंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नवीन मंडी किसान भवन में भा.कि.यू (टिकैत) की सोमवार को एक पंचायत हुई। पंचायत में अनपढ़ के किसानों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पंचायत की अध्यक्षता चौ.कमल सिंह ने की और संचालन चौधरी नितिन बाना ने किया। किसानों की प्रमुख मांग है कि सरकार ने किसानों की फसल के M.S.P पर कानून बनाए। गन्ने का भुगतान अविलम्ब कराया जाए। आवारा पशुओं को पकड़ा जाए आदि।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे 26 मई को कलैक्ट्रेट का घेराव करेंगे। किसानों की पंचायत में चौ.रामपाल सिंह, शोभाराम आर्य, नितिन बाना, सुरेंद्र सिंह, राकेंश प्रधान गढ़ी, अनुज प्रधान, भगत सिंह, धनवीर शास्त्री आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, फंगल (दाद), गंजेपन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर