डा.सरोजनी को महिला योद्धा सम्मान
हापुड सूवि(ehapurnews.com): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रस्तावित “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत “कन्या सुमंगला योजना” कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। “कन्या सुमंगला योजना” वस्तुतः बालिकाओं के हितों को देखकर बनायी गई है। बेटी के जन्म के साथ ही यह योजना आरंभ हो जाती है तथा स्नातकोत्तर स्तर तक अध्ययन करने वाली छात्राओं को इसका संपूर्ण लाभ प्राप्त होता है। आर्थिक स्तर पर, नियमों को ध्यान में रखते हुए, इस योजना का लाभ छात्राएं ले सकती हैं। कार्यक्रम का आरंभ वाग् देवी की वंदना एवं अतिथि अभिनंदन तथा स्वागत- सत्कार के साथ हुआ।
अपर जिला न्यायाधीश छाया शर्मा, क्षेत्राधिकारी(सी.ओ. सिटी) स्तुति सिंह, उपचिकित्सा अधिकारी दिनेश खत्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज, जया मिश्रा(प्रतिनिधि,जिला विद्यालय निरीक्षक),जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागरआदि विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। महिला कल्याण विभाग, हापुड़ के सौजन्य से महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को बैज, टी-शर्ट एवं कैप प्रदान किया गया तथा विभिन्न विषयों में विशिष्ट योग्यता रखने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में कु. सुहानी, कु. काजल शर्मा, कु. रियांशी, कु. मुस्कान वर्मा और कु. मानसी चड्ढ़ा नामित रहीं । संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो. जया शर्मा एवं खेल विभाग की अध्यक्षा प्रो. सरोजिनी को “महिला योद्धा सम्मान” से सम्मानित किया गया। प्रबंधतंत्र की सदस्या बीना आर्य ने अपने संबोधन भाषण में स्त्री सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने अतिथियों को स्मृति चिह्न स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं, कर्मचारी गण तथा समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065