हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान एक बाइक भी गाड़ी की चपेट में आ गई। सड़क हादसे के दौरान चार लोग घायल हो गए जिन्हें हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। अगला पहिया अलग हो गया। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला शुक्रवार का है जब एक गाड़ी गढ़ की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे यह गाड़ी हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर सोना पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी का अगला पहिया गाड़ी से अलग हो गया। गाड़ी ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसे के दौरान कुल चार लोग घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878