सड़क दुर्घटना के दोषी पर अर्थदण्ड
हापुड सीमन (ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
वर्ष-2015 में अभियुक्त आजाद पाल द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर एक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना में घायल किया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 961/2015 धारा 279, 337, 338 भादवि थाना हापुड़ नगर पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार, 20 जून 2024 को न्यायालय CJM हापुड़ द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 1,300/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।दोषसिद्ध अभियुक्त आजाद पाल पुत्र रामानन्द निवासी मानसरोवर पार्क थाना शाहदरा दिल्ली है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132