हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित मोहल्ला सत्तीवाड़ा में गुरुद्वारे के स्ट्रांग रूम में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग ने सामान को अपनी चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।
मिली जानकारी के अनुसार सत्तीवाड़ा स्थित गुरुद्वारे के स्ट्रांग रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। इस दौरान स्टोर रूम में रखा सामान जल कर राख हो गया। धुआं उठते देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
भाजपा के युवा कार्यकर्ता आयुष जैन व चंद्र प्रकाश ठठेरे की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं