फायर दरोगा को अग्निशमन सेवा पदक
हापुड सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने के लिए जनपद हापुड के फायर स्टेशन गढ़मुक्तेश्वर पर तैनात दरोगा उत्तम सिंह को प्रदत “अग्निशमन सेवा पदक” को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दरोगा उत्तम सिंह की प्रशंसा करते हुए प्रदान कर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और लगन और निष्ठा से ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595