Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हबीसपुर बिगास में हाई टेंशन लाइन आपस में टकरा गई जिससे निकली चिंगारी खेत में जा गिरी। इस दौरान चार बीघा फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
गांव निवासी राजबाला पत्नी आनंदपाल के खेतों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है जो बुधवार की दोपहर टकरा गई जिससे जबरदस्त चिंगारी निकली जिस कारण फसल में आग लग गई और चार बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटों को उठता देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द विद्युत विभाग लाइन को शिफ्ट करें और अधिकारी मुआवज़ा दिलाए।