हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को रामगढ़ी निवासी 35 वर्षीय अमित पर गोली चलाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा मय चार जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम हरेंद्र पुत्र अशोक निवासी चितौली हाफिजपुर, अफसार पुत्र इलियास निवासी ग्राम चितौली हाफिजपुर तथा गुफरान पुत्र शहीद सैफी निवासी मजीद पूरा हापुड़ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।
पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने अमित पर फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 504, 506, 34 में मुकदमा दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए हरेंद्र के ऊपर तीन मुकदमे, अफसार के ऊपर छह मुकदमे तथा गुफरान के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं। यह सभी मुकदमे जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद किया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878