हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव माधापुर में गुरुवार की रात एक किसान के घर में घुसकर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान धमकी भरा पर्चा भी घर के आंगन में फेंक दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखे बरामद कर धमकी भरे पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी किसान ओमवीर गुरुवार की रात परिजनों के साथ घर पर ही मौजूद था। इस दौरान करीब आठ बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन हथियारबंद बदमाशों में से एक बाइक पर ही रूका जबकि दो घर के भीतर दाखिल हुए और आंगन में पहुंचकर हवाई फायरिंग की। बताया जा रहा है कि इस दौरान 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान आरोपियों ने एक पत्र भी फेंका। पत्र में लिखा है कि नमस्ते हमारी आपके या परिवार के किसी सदस्य से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है लेकिन आप अपने अंदर वाले बंदे को समझाओ। किसी का मान सम्मान खराब ना करें। अंदर हम अपनी जायज लड़ाई लड़ रहे हैं। कुछ नाजायज नहीं करना चाहते वरना पल भर की देरी होगी।
मामले में थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे का कहना है कि किसान का एक बेटा करीब 10 साल से हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। मामला उसी से जुड़ा हो सकता है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130