जनपद हापुड़ में पहला पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ में इलाज के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। थाईलैंड निवासी दाह तब्लीगी जमात में शामिल होकर जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के गांव हावल पहुंचा था। थाईलैंड निवासी दाह में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी और यह जनपद का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज था।
कोरोना पीड़ित को सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों के दल ने पूरी मेहनत और लग्न के साथ मरीज को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया। थाईलैंड निवासी दाह को डॉक्टरों ने तालियां बजाकर मेडिकल कॉलेज से विदाई दी।
सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ के चिकित्सक डॉ. यतीश ने बताया कि चिकित्सकों ने एक टीम भावना के साथ कोरोना पीड़ित का इलाज किया और कोरोना को परास्त किया।
बता दें कि 71 वर्षीय दाहा दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल होकर जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में आया था और गांव हावल में रुका था जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित और साथियों को एक अप्रैल को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया था। फिलहाल दाहा अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसके साथियों संग अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।