जनपद में अवैध रूप से बनें पांच बेसमेंट हुए सील, जारी रहेगी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन की सख्ती के बाद आखिरकार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद टूट गई है जिन्होंने बेसमेंट में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बेसमेंट स्वीकृति के विपरीत या बिना स्वीकृति के उपयोग किया जा रहे थे। ऐसे में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने उन्हें बंद करने के लिए नोटिस जारी किया। इसके पश्चात बेसमेंट का अवैध रूप से इस्तेमाल बंद नहीं हुआ। मंगलवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पांच बेसमेंट को सील बंद किया है। अधिकारियों ने हापुड़ में गढ़-दिल्ली रोड पर बेसमेंट में संचालित मिस्टर तंदूर, पिलखुवा के गांव निजामपुर में मदनपुरी द्वारा व्यावसायिक भवन में निर्मित बेसमेंट, गढ़मुक्तेश्वर में स्याना रोड पर असर मोहम्मद द्वारा बेसमेंट में संचालित जिम सेंटर, शोएब आलम द्वारा बेसमेंट में संचालित जिम सेंटर एवं अफजल सैफी द्वारा बेसमेंट में संचालित जिम सेंटर को सील किया है। इसी के साथ गढ़ में पुरानी दिल्ली रोड पर ग्लोबल लाइब्रेरी को खाली कराया गया है। 10 बेसमेंट खाली कराए गए हैं। बेसमेंट के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, भवान सिंह बिष्ट, अवर अभियंता सुभाष चंद्र चौबे, राकेश तोमर, देशपाल सिंह, वीरेश राणा, जितेंद्र नाथ दुबे, पीयूष जैन व प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे। हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां बेसमेंट में अवैध रूप से निर्माण ना हुआ हो। दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है। ऐसे में बेसमेंट में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों की मिलीभगत से ही बेसमेंट में अवैध निर्माण हुआ है जिन पर कार्रवाई का क्रम जारी है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586