हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव कमालपुर में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने का मामला संज्ञान में आया है। बिजली चोरी करने वाले इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही बिजली चोरी करने वाले अभियुक्तों पर 35 हजार रुपए प्रति के हिसाब से कुल एक लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दें कि एसडीओ भूपेंद्र का कहना है कि दहपा फीडर हाई लास फीडर माना जाता है। इस फीडर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ी नजर रखी जाती है। अवर अभियंता अतुल आनंद की टीम ने गांव कमालपुर में पहले सघन जांच अभियान चलाया। गांव के ही कामरान पुत्र राशिद , फरमान व फुरकान पुत्र जमशेद, इरशाद पुत्र नजर हुसैन और मुस्तफा पुत्र शफी के मकान से बिजली चोरी होती पकड़ी गई। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132