
पांच फीट लम्बे रेड स्नेक को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित एक मकान में गुरुवार की सुबह एक सांप निकल आया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद रेड स्नेक सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। करीब पांच फीट लंबे सांप को पकड़ने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि फ्रीगंज रोड पर स्थित एक मकान में रेड स्नेक घुस आया है जिसके बाद भारत और नितेश कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पांच फीट लंबे रेड स्नेक को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457