जनपद हापुड़ में प्रशासन को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सात लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें से पांच तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े हैं जबकि दो इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
गांव बक्सर से दो:
इन सात में से दो गढ़ तहसील के गांव बक्सर से हैं जिनका नाम गुलफाम व हुसैन हैं। मामला सामने आने के बाद तहसील के गांव बक्सर, मोवापुर मस्ताननगर, सरुरपुर, वैट, सिंभावली ग्राम पंचायत को पुन: बफरजोन घोषित (ehapurnews.com) कर दिया गया है और तीन किलोमीटर तक के इलाके को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।
गांव कोटला मेवतियान से दो:
इन सात में बचे पांच मरीजों में दो कोटला मेवियान के हैं जिनके नाम मौ. आलम व शोएब हैं। हापुड़ के गांव में इन दोनों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इन दोनों केस के बाद कोटला मेवतियान को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कस्बा हापुड़ नगर, मुरादपुर, चित्तौली, इमटोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरुपनगर, (ehapurnews.com) असौड़ा, दौमी, जरौठी को फिर से एक बार बफर ज़ोन में शामिल कर सील कर दिया गया है। इलाके में किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
मौ. जैन गली के दो लोग मिले:
गढ़ कस्बे के मौहल्ला जैन गली (Jain Gali) में मुंशी के पुत्र जलाल्लुद्दीन (ehapurnews.com)और जलाल्लुद्दीन के पुत्र दिशांत ये दोनो संक्रमित पाए गए है जिसके बाद इलाके को बफर ज़ोन घोषित कर दिया गया है और तीन किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है।
एक सिंभावली से:
गढ़ तहसील के सिंभावली के गांव राजपुर में अब्दुल के पुत्र यामीन भी कोरेना संक्रम्रित पाया गया है जिसके बाद यहां भी 1 किलो मीटरे के इलाके को सील कर सख्ती बढ़ा दी गई है और सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया।
इन इलाकों समेत आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है और आने पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल बफर ज़ोन को सैनिटाइज़ (Sanitize) करने का कार्य शुरु कर दिया है। हालांकि सैंकड़ों रिपोर्ट का जिला प्रशासन इंतज़ार कर रहा है।
बता दें कि इससे पहले जनपद हापुड़ में 9 मामले सामने आए थे जिसके बाद संख्या बढ़कर अब 16 हो चुकी है।