हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में बारिश की वजह से एक मकान की छत और दीवार ढह गई जिसके चलते एक परिवार के पांच लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव हिम्मतपुर निवासी प्रमोद कुमार अपने परिवार का मजदूरी कर पालन पोषण करते हैं। प्रमोद के मकान में गाटर और पटिया की छत डली हुई है। पिछले कुछ दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण मकान की दीवार और छत अचानक ढह गई।
हादसे के दौरान दो वर्षीय आरव और छह वर्षीय गुंजन, प्रमोद कुमार, उनकी मां प्रेमवती और भाभी चंचल घायल हो गए। इस दौरान कमरे में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायलों को मलबे से बाहर निकाला जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।