हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। मुरादाबाद लखनऊ रेल खंड के रोजा में जुलाई व अगस्त के महीने में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा जिसके चलते ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में ट्रेनों के संचालन पर असर दिखाई देगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली पांच प्रमुख ट्रेनें भी इस दौरान निरस्त रहेंगी। शाहजहांपुर-लखनऊ व रोजा-सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन रेल खंड में रोजा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य 7 जुलाई से 5 अगस्त तक फ्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा।
ऐसे में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली राज्यरानी, अवध असम, नौचंदी, काशी विश्वनाथ, गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन अलग-अलग तिथियां में निरस्त रहेगा। राज्यरानी 31 जुलाई से 6 अगस्त, नौचंदी एक्सप्रेस 22 जुलाई से 5 अगस्त, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त, अवध आसाम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त, गरीब रथ एक्सप्रेस 3 जुलाई से 6 अगस्त तक निरस्त रहेगी। अमृतसर से सहरसा जाने वाली गाड़ी संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस को 20 व 21 जुलाई को रास्ते में आधा घंटा रोककर संचालित किया जाएगा।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586