हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी के मुख्य चौराहे पर मीठे पानी की छबील लगाई गई। लोगों ने बढ़-चढ़कर शरबत पिया जिन्हें गर्मी से राहत मिली। इन दिनों तापमान 41 डिग्री के आसपास बना हुआ है जिस कारण लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। मजबूरी में ही वह सड़कों पर उतर रहे हैं। ऐसे में राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए बाबूगढ़ छावनी में शरबत की छबील लगाई गई जिसे पीकर लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान रतन सिंह, भोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।