हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर कावड़ियों पर देहात एसओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर माहौल भक्तिमय हो गया। इलाका बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं और शासन के निर्देश पर एक तरफ का मार्ग आरक्षित कर दिया है। जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों पर पुलिसकर्मियों ने पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर युवा नेता मधुर कंसल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878