हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शादियों के इस सीजन में यदि आप कपड़ों की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रेमंड फैशन स्टोर एकदम सही जगह है। जहां से आप 10 परसेंट की छूट के साथ रेमंड खरीद सकते हैं। यहां आपको कपड़ों के साथ-साथ एसेसरीज, कस्टम टेलरिंग पर भी 10% की छूट दी जा रही है। यदि आपको रेमंड चाहिए तो आप रेमंड फैशन स्टोर आईए। अधिक जानकारी के लिए अभी कॉल करें 8791513811. दूल्हे के लिए कपड़े चाहिए हो या दूल्हे के भाई के लिए, बाराती हो या घराती… सभी की जरूरत पूरा करेगा रेमंड फैशन स्टोर।
अलग दिखाने के लिए आपका पहनावा बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में रेमंड फैशन स्टोर ऑथराइज्ड डीलर के यहां से आप कपड़ों की नई और आकर्षक रेंज खरीद सकते हैं। या आप पैंट-शर्ट, ट्राउजर, दो पीस, थ्री पीस, ब्लेजर, नेहरू जैकेट आदि खरीद सकते हैं वह भी विशेष ऑफर के साथ। चाहे शर्ट हो या ट्राउजर, टू पीस हो या थ्री पीस, सभी की यहां एक आकर्षक और नई रेंज उपलब्ध है जिसे खरीदने के लिए आपको अब कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं है। हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित रेमंड फैशन स्टोर पर आपको सभी कुछ मिलेगा। कंपनी की एसेसरीज जैसे कपलिंग, पॉकेट स्क्वायर, मौजे, बेल्ट, टाई, परफ्यूम, शैंपू आदि भी यहां उपलब्ध है। शादियों में कपड़े पहनने हो या जोडड़े देने हो… यह सारा सामान आपको एक ही छत के नीचे मिलेगा। रेमंड फैशन स्टोर एक ऐसा स्थान है जहां से फैशन के इस दौर में नंबर वन क्वालिटी का कपड़ा खरीद कर उसे अपने अनुसार पहनने के लिए बनवा सकते हैं। एक बार स्टोर जरुर विजिट करें। पता रेमंड फैशन स्टोर आरके प्लाजा रेलवे रोड हापुड़ 8791513811
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more