फरार इनामी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पोस्टर चस्पा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के अन्तर्गत 6अगस्त को छिजारसी टोल प्लाजा पर कार सवार व्यक्ति द्वारा जान-बूझकर टोलकर्मी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने की दुस्साहसिक घटना करने वाले वांछित इनामी अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं।इन पोस्टरों को हापुड़ पुलिस ने सार्वजनिक, महत्वपूर्ण स्थानों, गली व मोहल्लों आदि पर चस्पा किया है, जिससे वांछित इनामी अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी की जा सके।पुलिस ने बताया कि छह अगस्त को कार में सवार एक व्यक्ति ने छिजारसी टोल पर तैनात एक कर्मचारी को जान बूझकर कार से कुचल कर मार डालने का प्रयास किया था जिसकी पहचान जनपद गौतमबुद्धनगर के सैक्टर-115 के सोनू के रूप में की गई है और पुलिस ने फरार सोनू पर दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।फरार आरोपी की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763