गांव मुरादपुर के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने के मजबूर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ब्लाक के गांव मुरादपुर का मुख्य मार्ग जर्जर होने तथा गंदे पानी से तालाब बन जाने के कारण ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है और भीषण गर्मी में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित जिलाधिकारी आवास के ठीक सामने 500 गज की दूरी तथा गांव मुरादपुर स्थित है जो मुख्य मार्ग से गढ़ रोड से जुड़ा है। ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं, किसानों आदि का इसी मार्ग से आना-जाना होता है।
गांव का यह मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है और गंदे पानी से तालाब बन गया है। मक्खी-मच्छर तथा कीड़े-मकौड़े खूब पैदा हो रहे है। ग्रामीण व बच्चे इस मार्ग से निकलने पर गिर जाते है और चोटिल हो रहे है। ग्रामीण राम निवास, सुषमा, जितेंद्र प्रसाद, कर्मवीर, लौकेश आदि ने बताया कि गंदे पानी की निकासी न होने से पैदा हो रहे मक्खी-मच्छरों से इस भीषण गर्मी में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने शनिवार को जिलाधिकारी के दफ्तर में एक पत्र देकर गांव मुरादपुर के जर्जर मार्ग के निर्माण और गंदे पान की निकासी की मांग की है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130